https://youtu.be/ND2d1WrgI1g

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2023 : सोमवार को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर रोहतास जिला समाहरणालय के सामने युवा राजद रोहतास द्वारा विशाल एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवा राजद जितेंद्र नटराज एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष तौकीर आलम मंसूरी ने किया । राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं बिहार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री युवाओं के आइकॉन श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देशानुसार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी के अध्यक्षता में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर आज धरना आयोजित किया गया। धरना में केन्द्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग, राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2023 का विरोध, बेकाबू मंहगाई का विरोध मुख्य मुद्दा रहा।

धरना को संबोधित करते हुए पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमति अनीता चौधरी ने कहा श्री लालू प्रसाद यादव जी जब जब सता के संग रहे जातीय जनगणना कराने की कवायद शुरु करवाई। लेकिन सता से हटते हीं जातीय जनगणना कराने की प्रक्रिया बंद कर दिया गया।

बिहार में जातीय जनगणना शुरु करवाया गया था लेकिन केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दिया गया है। राजद जातीय जनगणना कराने के लिए कटिबद्ध है। जातीय जनगणना कराने तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेगा । गया स्नातक विधान परिषद क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह ने कहा राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2023 के तहत गरीबों, शोषितो , बांचितों को शिक्षा से बंचित रखने का केंद सरकार साजिश रच रही है। सरकारी स्कूलों, कालेजों, विश्व विद्यालयों को बंद कर निजी संस्थानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसका राजद पुरजोर विरोध करता है। डिहरी विधायक फतेबहदुर सिंह ने कहा आज पूरा भारत वासी बेकाबू मंहगाई से त्रस्त हैं। नौ साल में चार गुणा मंहगाई बढ़ गई है।गरीबों की थाली खाली पड़ी है। दो शाम की रोटी मोहाल है। जिला अध्यक्ष राजद श्री रामचंद्र ठाकुर ने कहा रोहतास जिला के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में रोहतास से लेकर दिल्ली तक संघर्ष करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता युवा राजद अशोक भारद्वाज ने कहा की आज देश में आपात काल जैसी स्थिति बन गई है। भाजपा देश में नफरत की राजनीति कर शासन करना चाहती है। देश की जनता उनके मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

प्रदेश महासचिव युवा राजद विमल कुमार सिंह ने कहा केंद्र सरकार के तुगलकी फरमान से देश की युवा बेरोजगारी का मार झेल रहे हैं। आज बेरोजगारी देश के लिए संकट बन गई है। केंद्र सरकार हर साल दो करोड़ नौकरी देने के जगह नौ साल में 18 करोड़ युवाओं की नौकरी से बाहर कर आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश सचिव युवा राजद अरविंद यादव ने कहा की हम बाबा साहब अंबेडकर जी को मानने वाले हैं। आज भाजपा सरकार संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है। युवा राजद इसके विरोध में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा। धरना को संबोधित करने वालो में प्रदेश सचिव श्री गिरिजा चौधरी, पूर्व प्रधान महासचिव श्री राजकिशोर यादव,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पासवान, जिला प्रवक्ता विद्यासागर यादव, राजद नेता शिवंत कुशवाहा, वरीय राजद नेता श्री कालिका सिंह, चंद्रशेखर सिंह,जिला उपाध्यक्ष युवा राजद केशव पाल, जिला उपाध्यक्ष युवा राजद अश्विनी यादव, मो मकसूद आलम,संतोष यादव, विगन यादव, मो सोहराबुदीन, महेंद्र पासवान, विनोद यादव, अमित रंजन यादव,विनय गोस्वामी, धर्मेंद्र दुबे, विकास यादव, मो राजा , मो चांद अशरफ, वीरेंद्र समाजवादी, सुरेंद्र यादव, छात्र नेता मो जुनैद खां, विनय यादव, विनय कुमार, विकास यादव, संजीव कुमार, , श्रीमती प्रमिला देवी, श्रीमती गीता देवी, धनंजय मिश्रा, वीडियो यादव, राकेश यादव, बाबु यादव सहित बहुत सारे राजद के नेता शामिल थे।

https://youtu.be/3AeMNpQrB9s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network