आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 मार्च 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। महाशिवरात्रि पर्व पर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहर से देहात तक शिवालयों में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयनाद के साथ जलाभिषेक किया । इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव को बेल्वपत्र के साथ दूध, दही, शहद, हल्दी आदि पवित्र सामग्रियां अर्पित कर जल का अभिषेक किया । पर्व पर जगह-जगह मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था । तैयारियों के मद्देनजर ब्रह्ममुहूर्त से पहले ही शिवालयों की साफ सफाई की गई । इसके बाद दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा । कई समाजिक संगठनों की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया ।

स्थानीय शहर के प्राचीन कस्तर महादेव मंदिर व नगरपरिषद धारुपुर वार्ड संख्या 21 के शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही । लोग अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हुए और ओम नम: शिवाय का जाप करते नजर आए । बारी आने पर विधि विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया । इसके अलावा शहर के आरा रोड , तेंदुनी , सासाराम रोड डीएसपी कार्यालय समीप , काशी घाट , थाना चौक , नटवार रोड , धनगाई सहित सूर्यपुरा शिव मंदिर , काराकाट प्रखंड के मुख्यालय गोडारी के बुढ़वा महादेव मंदिर , किरहीं पंचायत गांव के शिव मंदिर , पंचायत देव के देवमार्कण्डेय शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही । कहीं कहीं शिवालयों में रुद्राभिषेक भी कराया गया । शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला देर रात तक चला । इस दौरान मंदिरों में भगवान शिव के नाम के जयघोष गूंजते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network