रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : दावथ (रोहतास) : पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान निपटने के बाद अब प्रत्याशी और उनके समर्थक हार-जीत का गुणा-भाग लगाने में जुटे हैं। शनिवार को प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाता सूची लेकर एक-एक वोट का हिसाब लगाते देखे गए। हालांकि, 26 मई यानी आज मतणगना के बाद साफ होगा कि किसके खाते में जीत और किसके हाथ शिकस्त आई। दरअसल, पंचायत चुनाव में आधे से अधिक मतदाता खुलकर सामने नहीं आते हैं। मुखिया में तो ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं, जिसके चलते प्रत्याशी मतदाताओं का रुख नहीं भांप पाते। हालांकि, प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान बहुतों को खोलने का प्रयास करते हैं, लेकिन गांव की राजनीति होने के कारण ज्यादातर मतदाता खुलकर सामने न आने के स्थान पर चुपचाप वोट देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। वे किसी से बुराई-भलाई लेना नहीं चाहते। आज सासाराम बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना का कार्य शुरू होगा।जिसमें 836 उम्मीदवारो के हार जीत का फैसला होगा।अब यह देखना है की जीत सेहरा किसके माथे जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network