रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । सोमवार को काराकाट बाजार पर काराकाट भाजपा मंडल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई । सोमवार को सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे निबंधन एवं जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उसके उपरांत इंट्रीकरण , वर्गगीत साथ ही दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात भारत माता ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और वर्ग प्रारम्भ किया गया । वर्ग प्रमुख सुरेश गुप्ता और वर्ग प्रशिक्षक राजेश्वर राज द्वारा प्रशिक्षण शुरू किया गया । प्रशिक्षण दौरान बताया कि 2014 के बाद भारत की राजनीती में आया बदलाव (उपलब्धि) के बारे में जानकारी दी गई । पहला प्रशिक्षण 11बजे से 11.45 तज चला । फिर दूसरा वर्ग प्रशिक्षण 11.50 से वर्ग प्रमुख अनिल पाण्डेय और प्रशिक्षक अखिलेश्वर पाण्डेय ने प्रशिक्षण का कार्य प्रारम्भ किया । उनके द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विकास पर प्रकाश डाला गया । फिर 12.30 से तीसरा प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसका वर्ग प्रमुख भरत कुशवाहा और प्रशिक्षक नविंचन्द साह ने व्यक्तित्व , विकास और सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात अल्पाहार बाद अगला प्रशिक्षण वर्ग प्रमुख रजनीकांत पांडेय और प्रशिक्षक संजीव मिश्रा ने भाजपा के कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । प्रशिक्षण के दौरान मौके पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network