रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : संझौली(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के उदयपुर पंचायत के बारहखाना गांव में शनिवार की रात्रि गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन प्रभात कुमार ने फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर समाजसेवी प्रमोद कुमार टैगोर ने ऐसे कार्यक्रमों पर बल देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति व सभ्यता को सहेजती है । वीरेंद्र सिंह , गोविंद चौधरी , जयप्रकाश यादव , वार्ड सदस्य अक्षय पासवान , गोवर्धन यादव , रामाशीष यादव सहित कई वक्ताओं ने ऐसे कार्यक्रमों को एकता व भाईचारे को समेटने का एक अच्छा माध्यम बताया । बेहतर संचालन करते हुए अविनाश कुमार ने गोवर्धन पूजा और लोक संगीत को लोक संस्कृति का रीढ बताया । कमेटी के अध्यक्ष अमित सिंह , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , अखिलेश ,राजू सिंह नेपाली , नरेंद्र कुमार , हरेंद्र , मुकेश , उपेंद्र कुमार , जनार्दन सिंह , सुनील सिंह , सत्येंद्र सिंह , राकेश , संतोष सिंह , कृष्णा विश्वकर्मा , शंकर शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । गायन की शुरुआत लोक गायक धीरेंद्र यादव के द्वारा सरस्वती वंदना से की गई । सुन ये यशोदा मइया , हमरी विनितिया , कान्हा राउर फोर दिहले मोर गगरिया जैसे गीतों पर श्रोता रात भर झूम उठे । गायिका रिंकी कुमारी भी अपनी मधुर संगीत से पूरी रात महफ़िल को बांधी रखी । श्रोताओं ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network