रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। इस साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा जो कि 3 घंटे का होगा । यह तिथि 26 मई को पड़ रही है । इस चंद्र ग्रहण के दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है । इस दिन चंद्रग्रहण के साथ – साथ बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा । पंडित हरिशरण दुबे ने बताया कि यह चंद्रग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा परन्तु भारत में यह एक उपच्छाया चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगा । हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में हर जगह से नहीं दिखाई देगा ।


श्री दुबे ने बताया कि यह चंद्रग्रहण 26 मई 2021 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है । यह दोपहर में करीब 3.15 बजे शुरू होगा और शाम के समय 7 बजकर 19 मिनट तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है । परन्तु यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है और भारत में यह दिखाई भी नहीं पड़ेगा । इसलिए इस चंद्रग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network