रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन गोड़ारी में मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने उक्त प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की । बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि बिशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 01नवम्बर से 30 नवम्बर तक सभी बीएलओ दावा आपत्ति ले लेना है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अहर्ता तिथि 01/01/2022 जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है , उनका नाम मतदाता सूची में जोडें । और साथ ही मृत ब्यक्ति एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले का नाम मतदाता सूची से हटाने की बात कही । प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट के द्वारा सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिया गया कि बिशेष कैम्प लगाकर 07/11/2021को अपने संबंधित बुथ पर रहकर फार्म-6,7,8 लेना सुनिश्चित करेंगे ।और साथ ही 07/11/2021को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा । जिसमें सभी बीएलओ ,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका अपने संबंधित क्षेत्र के बचे हुए लोगों को वैक्सीन अवश्य दिलवाए । उन्होंने कहा कि यह टीका पुरी तरह से सुरक्षित है । इससे कोरोना से लड़ने की शक्ति है । साथ ही गरूड़ा ऐप पर ऑनलाइन आवेदन का ससमय निष्पादन भी करें । साथ ही 21/11/2021 को भी बिशेष कैम्प लगाकर अपने संबंधित बुथ पर उपस्थित होकर फार्म 6,7,8 लेना है । अनुमंडलस्तरीय पदाधिकारी के द्वारा बिशेष कैम्प के दिन निरीक्षण भी किया जाएगा । अनुपस्थित रहने पर आवश्यक कार्रवाई भी होगी । मौके पर उपस्थित निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, संजय सिंह , बीएलओ अजीत दूबे, रमेश सिंह, नौशाद नवीन, सुनिता देवी,प्रमिला देवी, किरण कुमारी एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network