बिक्रमगंज । दीपावली पर इस बार बहुत ही उत्तम योग बन रहा है । 14 नवंबर शनिवार को दीपावली मनाई जाएगी । स्थिर लग्न में लक्ष्मी कुबेर का पूजन किया जाएगा । दीपावली पर शनि स्वाति योग से सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है । यह योग सुबह से लेकर रात 8:48 मिनट तक रहेगा । दीपावली सर्वार्थसिद्धियोग के साथ ग्रहों की स्थिति भी बहुत उत्तम है । इस बार दीपावली पर शुक्र बुध की राशि कन्या में , शनिदेव स्वराशि मकर में ,राहु शुक्र की राशि वृष में तो केतु मंगल की राशि वृश्चिक में हैं । इस दिन सूर्य तुला राशि मे ,चंद्रमा शुक्र की राशि तुला में ,पराक्रम कारक ग्रह मंगल गुरु की राशि मीन में , बुध शुक्र की राशि तुला में हैं । पंडित हरि शरण दुबे ने बताया कि ग्रहों की इस प्रकार की स्थिति 499 साल पहले 1521ईसवीं में मनायी गयी थी । दीपावली का पूजन स्थिर लग्न में करना अच्छा होता है। कहते हैं कि इस स्थिर लग्न में पूजन करने से माता लक्ष्मी घर में सदैव ही ठहरती है ।

स्थिरलग्न में पूजन महूर्त :-

वृषभ – सायं 5:30 से 7:30 के मध्य

सिंह – रात 12:00 से 2:15 के मध्य में पूजन करना श्रेयस्कर रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network