आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से जख्मी , बड़ा हादसा होने से टला , बाल बाल बचे यात्री

बिक्रमगंज । बिक्रमगंज – नासरीगंज मुख्य पथ पर घने कोहरे कारण अनियंत्रित होकर यात्री बस व सब्जी लदे पिकअप वैन कुरुर राजवाहा कैनाल में पलटी । एक सच्ची कहावत में कहा गया है कि ” जाको राखे साइयां मार सके ना कोय ” वाली घटना बिक्रमगंज – नासरीगंज मुख्य पथ पर काराकाट पुल के पास कुरुर राजवाहा कैनाल में घटित हुई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे के आस-पास आरा (भोजपुर) से सब्जी लदे पिकअप वैन गाड़ी नंबर JH03AA5060 गढ़वा (झारखंड) के लिए जा रही थी , घने कोहरे के कारण तभी अचानक सामने से आकर कोहरे में दिखाई नही पड़ने के कारण दूसरी गाड़ी पिकअप वैन में टक्कर मार दी । जिससे अनियंत्रित होकर सब्जी लदे पिकअप वैन नहर में पलट गई । घटना के दौरान चालक व खलासी सही सलामत बच गए । इसकी जानकारी पिकअप वैन चालक गढ़वा (झारखंड) निवासी अजय कुमार ने दी । बुधवार को अहले सुबह लगभग 5 बजे के आस – पास बोकारो से चलकर बक्सर को जाने वाली महाराणा यात्री बस जिसका गाड़ी नंबर BR 02 PA 4555 घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर उक्त स्थल पर ही यात्री बस नहर में पलट गई । घटना के दौरान बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गए । यात्रियों की चीख-पुकार को सुन आस पास के ग्रामीणों द्वारा पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया । घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में सवार यात्री को सुरक्षित बचा लिए । फिर भी बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए काराकाट पुलिस स्थल पर पहुंच आंशिक रूप से जख्मी यात्रियो तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए काराकाट पुलिस स्थल पर पहुंच आंशिक रूप से जख्मी यात्रियों को एंबुलेंस के द्वारा गोडारी पीएससी में भर्ती कराया गया ।जहां पर पीएचसी गोडारी के चिकित्सकों द्वारा सभी जख्मी यात्रियों का इलाज किया गया । पीएचसी गोडारी के चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि आंशिक रूप से जख्मी यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई हुई है । जिनको इलाज कर छोड़ दिया गया । इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network