बिक्रमगंज । बिक्रमगंज-नटवार पथ पर बने धनगाई-बलुआही यात्री सेड के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार क्रूजर ने एक बाइक को टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार बिट्टू पटेल व शिवांशु श्रीवास्तव दोनों घायल हो गये । जिसमें से नोनहर गांव निवासी संजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू पटेल बुरी तरह घायल हो गया । जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में शुरू हुआ । लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बनारस रेफर कर दिया गया । जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । यह घटना बीते दिन शाम 4 बजे की बताई जाती है । मृतक बिट्टू की बॉडी देर रात करीब 10 बजे नोनहर गांव में आते ही कोहराम मच गया , और उसे देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची सूर्यपुरा थाने की पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजने की बात कही । लेकिन रात की वजह से यह काम सुबह किया गया,जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद बॉडी सुबह 11 बजे गांव आई जिसका दाह संस्कार कर दिया गया । वहीं घायल शिवांशु को गंभीर चोटें नहीं आई है पर वह भय से भयाक्रांत है । उसने बताया कि धनगाई-बलुआही यात्री सेड जिस जगह पर बना है वहां अंधा मोड़ जैसा बन गया है । वहां से आगे का रास्ता दिखता ही नही की कौन आ रहा है और कौन जा रहा है । घटना के समय हम लोग बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे थे । तभी एक तेज रफ्तार क्रूजर एकाएक आ गया और जिससे हम सब चकमा खा गये । तभी क्रूजर हमारी गाड़ी से सट गया जिसकी बॉडी से बिट्टू का सर टकरा गया और हम दोनों वही गिर पड़े । लोग जुटे और हम दोनों को अस्पताल पहुँचाया ।जहां से बिट्टू को गंभीर अवस्था मे बनारस रेफर किया गया,जहां उसकी मौत हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network