रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 नवम्बर 2021 : सासाराम : जिलाधिकारी रोहतास, श्री धर्मेन्द्र कुमार के कार्यालय कक्ष में श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। उनके साथ , भीम आर्मी के जिला प्रभारी श्री अमित पासवान एवं अन्य प्रतिनिधि गण भी मौजूद थे। वर्णित प्रतिनिधिमंडल ने जीटी रोड के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण मुक्ति के प्रयासों की सराहना की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय से यह अनुरोध किया गया कि समाहरणालय गेट पर अवस्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के स्थान परिवर्तन के पूर्व सर्वमान्य निर्णय लेने हेतु सभी संगठनों की बैठक बुलाई जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के स्थान परिवर्तन के संबंध में कोई निर्णय अभी नहीं लिया गया है। जब भी इस प्रकार का कोई निर्णय लिया जाएगा तो उसके पहले सभी संगठनों से विचार विमर्श किया जाएगा और तत्पश्चात सर्वसम्मति से ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

सभी अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा यह कहा गया कि अतिक्रमण मुक्ति के पश्चात पुरानी जीटी रोड की चौड़ाई तथा छटा देखते ही बन रही थी। इस कदम का सभी ने स्वागत किया। उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि अतिक्रमण मुक्ति के पश्चात पुरानी जीटी रोड के बारंबार जाम होने की समस्या, शहरवासियों को वाहन पार्किंग की समस्या, शहर के महत्वपूर्ण रौजा रोड जहां सदर अस्पताल सहित कई चिकित्सकों के क्लिनिक एवं दवा की कई दुकानें मौजूद हैं , में भी आम जनों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

उक्त सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण मुक्ति अभियान से जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय एवं उसके आसपास के क्षेत्रों मे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उक्त बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सम्यक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। अंत में प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network