रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2021 : नोखा। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। नामांकन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। प्रत्याशियों के वाहनों को प्रखंड मुख्यालय गेट के पहले ही रोक दिया जाएगा। नामांकन केंद्र में सिर्फ प्रत्याशी एवं उनके एक प्रस्तावक को आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी लोगों का नामांकन स्थल में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। नामांकन के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामजी पासवान ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशियों की संख्या को देखते उनके नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में व्यवस्था की गई है। इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बनाए गए हैं। मुखिया पद का नामांकन नगर परिषद भवन में लिया जाएगा। इसी प्रकार सरपंच एवं पंच तथा पंचायत समिति पद के लिए अलग-अलग नामांकन काउंटर बनाए गए हैं। मुखिया पद के लिए कुल 13, सरपंच पद के लिए 13, पंचायत समिति पद के लिए 18, वार्ड सदस्य पद के लिए 184 तथा पंच सदस्य के लिए 184 पदों पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। मालूम हो कि राजपत्रित अवकाश एवं रविवार को छोड़कर सभी दिन काउन्टर खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network