धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन रहा सख्त, चप्पे-चप्पे तैनात रहे पुलिस बल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2023 : सासाराम : पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिकरत किया. इस दौरान उन्होंने धरना को संबोधिन करते हुए नीतीश सरकार जमकर हमला बोला और कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को छोड़ सकते है. लेकिन, पांच बार विधायक रहे साधु संत को नहीं छोड़ सकते. जो बिहार की स्थिति बनी हुई है, इसमें लोकतांत्रिक तरीके से हम लोग लड़ते रहेगें और बिहार के मुख्यमंत्री को आइना दिखाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार सासाराम में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. तुष्टिकरण के चक्कर में ये लोग सम्राट अशोक के शिलालेख को घिरवा कर रखा था. ये लालू जी व नीतीश जी के राज में क्यों हो रहा है. इसलिए लोगों ने स्पष्ट रूप से कह रहे अबकी बार किसी और का सरकार नहीं बनानी है, सिर्फ भाजपा की सरकार बनानी है. राजद पूरी तरह से आरक्षण विरोधी है, नहीं तो लालू जी के परिवार ये बताए की 15 साल के अपने शासनकाल में बिहार के लोगों को कब आरक्षण दिया. जबकि, बिहार में जब-जब एनडीए की सरकार रही, तब-तब आरक्षण हुआ. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने की दावे को झुठलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू जी के परिवार किसी को नौकरी नहीं दे सकता है. वह अपना ही नौकरी लेगें, इतना यह कंफर्म है.

बता दें रामनवमी के अवसर पर निकाली जुलूस में उपजे हिंसा को लेकर पुलिस ने पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार की थी. जिसके विरोध में बुधवार को भाजपा जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिवसीय महाधरना दिया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेता सह सासाराम लोक सभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान, निवेदिता सिंह, जिलाध्यक्ष आदि सैकड़ों से अधिक भाजपा कार्यकर्ता धरना में शामिल हुए. इधर, धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सासाराम हिंसा को लेकर गिरफ्तार हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद सिंह से मिलने के लिए सासाराम कारा मंडल पहुंचे. लेकिन, यहां जेल अधीक्षक ने पूर्व विधायक से मिलने की अनुमति दी. जिससे पूर्व विधायक से मिले बिना ही प्रदेश अध्यक्ष को वापस कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना स्थल पहुंचना पड़ा. इस से पहले कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सम्राट चौधरी ने साइकिल चलाकर मंडल कारा पहुंचे हुए थे. इस साथ में पिछे पिछे भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं की हुजूम लगी रही. वहीं भाजपा के धरना प्रदर्शन को लेकर शहर में प्रशासन अलर्ट रही. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के समीप धरना स्थल से लेकर शहर के मुख्य पोस्टऑफिस चौराहा, गौरक्षणी रेलवे ओवर ब्रिज सहित कारामंडल सासाराम तक पुलिस बल तैनात रहे. इस क्रम सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय आदि अधिकारियों ने लगातार गश्त करते दिखे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network