आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत खरहना ग्राम निवासी पूनम भारती ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में हुए मतदान के दौरान पूनम भारती ने 12 के मुकाबले 21 मत प्राप्त कर सुप्रिया रानी को पराजित कर दिया। जिसके पश्चात डीएम ने पूनम भारती को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न होने के बाद डीएम के निर्देश पर जिप उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई। जिसके लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया तथा मतदान में वंदना राज को 18 एवं महावीर साह को 15 मत प्राप्त हुए। इस तरह जिलाधिकारी ने जिप उपाध्यक्ष पद के लिए वंदना राज को विजयी प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उन्हें भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ हीं जिले के सभी ज़िला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई तथा सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने नशामुक्ति की शपथ भी ली।

https://youtu.be/PXEdAF6GlqI

उल्लेखनीय है कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया से पूर्व डीएम ने उपस्थित सभी जिप सदस्यों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा मतदान हेतु स्वयं व्हाइटबोर्ड पर सही वोटिंग की प्रक्रिया सभी सदस्यों को बताई। वहीं संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात जिला समाहरणालय से बाहर निकलते हीं नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष पूनम भारती के समर्थकों ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की तथा फूल माला से स्वागत करने के लिए लोग आतुर दिखे। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह ओएसडी सौरभ आलोक, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित जिले के सभी जिप सदस्य व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network