रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 सितम्बर 2021 : नोखा। प्रखंड परिसर स्थित पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुर्गी पालन से जुड़े रखरखाव, खाना, टिकाकरण, रोग बिमारी से बचाव व उपचार तथा बैक्यार्ड पौल्ट्री, और्गेनिक पौल्ट्री, बौयलर पौल्ट्री, कौवायलर पौल्ट्री, रंगीन पक्षी तथा जापानी बटेर पालन, टर्की बतख पालन कि जानकरी और फ़ार्म का निर्माण कैसा हो ये सारी बाते ट्रेनर अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया। ये प्रशिक्षण दस दिवसीय है । जिसमें नोखा प्रखंड से वीरेन्द्र कुमार, असगर अली,डेहरी प्रखंड से चिंता देवी, दिनारा प्रखंड से रंजन कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, चेनारी प्रखंड से ओम प्रकाश दुबे, कोचस प्रखंड से मनजीत सिंह नाश नासरीगंज प्रखंड से धीरज कुमार प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थीयो कि संख्या 32 थी। जिसमें बीपीएल परिवार से जुड़े 24 प्रशिक्षणार्थी भी ट्रेनिंग दिया गया। कार्यालय के निर्देशक श्री अजीत कुमार एक्का ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वरोजगार हेतु दिया जा रहा है जिसमें लोग अपना स्वरोजगार कर आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं।

निर्देशक श्री एक्का ने बताया कि इस वर्ष अब तक पाँच प्रशिक्षण दिया गया जिसमें महिला दर्जी, मछली पालन, बकरी पालन, पशुपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया कुल प्रशिक्षणार्थीयो कि संख्या 147 रहा। और आगे में एंड्राइड मोबाइल फोन रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, कढ़ाई एवं पेंटिंग, और रुई के खिलौने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा जिन्हें भी इस प्रशिक्षण में शामिल होना हो वे अपना आधार कार्ड के साथ कार्यालय में आकर अपना नाम नामांकन करवा लें उन्हें जल्द से जल्द संस्थान से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके, इस संस्थान में सभी प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है। प्रमाण पत्र वितरण में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विभाकर झा ने प्रमाण पत्र वितरण करते हुए बताया कि सभी लोग बैंक में जिनके खाते हैं। वह सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़े,एवं बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से लोन भी मुहैया कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network