रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2021 : सासाराम। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण की मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुई। जहां राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की नजर में की गई। जिले के नक्सल प्रभावित रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड क्षेत्रों के कुल 19 पंचायतों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही। इस दौरान दोनों प्रखंडों के विभिन्न पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न हुई तथा बारी-बारी से चरणवार परिणाम जारी किए गए। खबर लिखे जाने तक दोनों प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शामिल पंचायतों में रोहतासगढ़ पंचायत से मुखिया पद पर नागेंद्र यादव एवं पंचायत समिति सदस्य मदन कुमार, तुंबा पंचायत से मुखिया पद पर वीरेंद्र कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर शर्मा, शाहपुर पंचायत से मुखिया पद पर रामप्रवेश पासवान, भदारा पंचायत से मुखिया पद पर सलमा खातून, दारानगर पंचायत से मुखिया पद पर कौशल्या देवी एवं पंचायत समिति सदस्य अमिता कुमारी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 32 से जिला परिषद सदस्य कंचन कुमारी आदि ने अपना परचम लहराया है। वहीं शेष पंचायतों के परिणाम अभी आने बाकी है। देखना दिलचस्प है कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के परिणामों में भी नए-नए चेहरे जीतकर सामने आ रहे हैं तथा ज्यादातर पंचायतों में जनता ने नए लोगों पर हीं अपना दांव खेला है। जिससे कई पुराने दिग्गज धराशाई हुए हैं।

पंचायत आम निर्वाचन, 2021
प्रखंड- रोहतास
पद-मुखिया
पंचायत
रोहतासगढ़ -नागेन्द्र यादव
तुम्बा- वीरेंद्र कुमार सिंह
तेलकप- अनीता टोप्पो
रसूलपुर- अनुराधा देवी
बंजारी- मोहम्मद अली हसन
सम्हुता- रंजीत कुमार
बकनौरा- संजू देवी
नवाडीह -सीमा मिश्रा

प्रखंड -नौहट्टा
पंचायत-शाहपुर
पद-मुखिया
श्री रामप्रवेश पासवान-1060 मत-विजेता

श्री कृष्णा राम-980-निकटतम प्रतिद्वंद्वी
कुल प्रत्याशी-9

पंचायत-भदारा
पद-मुखिया
सलमा खातून-1200 मत-विजेता
दुर्गावती देवी-866-निकटतम प्रतिद्वंद्वी
कुल प्रत्याशी-7

पंचायत-दारानगर
पद-मुखिया
कौशल्या देवी-2642-विजेता
नागेंद्र प्रसाद-1055-निकटतम प्रतिद्वंद्वी
कुल प्रत्याशी-3

पंचायत-यदुनाथपुर
पद-मुखिया
भोला कुमार चेरो-541-विजेता
दशरथ चेरो-536-निकटतम प्रतिद्वंद्वी

पंचायत-पीपरडीह
पद-मुखिया
योगेंद्र oraon-1449-विजेता
मीना देवी-570-निकटतम प्रतिद्वंद्वी

पंचायत-नौहट्टा
पद-मुखिया
सुनीता देवी-2745-विजेता
मालती देवी-1449 -निकटतम प्रतिद्वंद्वी

पंचायत-तिलोखर
पद-मुखिया
सविता देवी-3162-विजेता
रीता देवी-2- 512 मत

पंचायत- ति उ रा
पद-मुखिया
नासरीन जहां-1973-विजेता
नीलम देवी-1226

पंचायत-तियारखुर्द
पद-मुखिया
अरुण कुमार चौबे-822-विजेता
राजू यादव-632

पंचायत-उल्लिबनाही
पद-मुखिया
तेतरी देवी-1240-विजेता
शारदा देवी-1086

पंचायत-जयंतीपुर
पद-मुखिया
उमाशंकर चंद्रवंशी-2364-विजेता
ऋषिकेश राज-1861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network