रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2021 : सासाराम। अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएसन ने स्थानीय जनहित प्रेस में व्योश्रेष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन कर 80 साल उम्र के ऊपर के बुजुर्गों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला से समानित किया।वृद्धजन सम्मान पाकर काफी खुश हुए।अध्यक्षता सुग्रीव प्रसाद सिह व संचालन जगरोपन सिह ने किया।कार्यक्रम का उदघाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी,गोपाल सिह,काशीनाथ पांडेय,हरिहर प्रसाद सिह ने संयुक्त रूप से किया।पेंशनर समाज के सचिव श्रीराम तिवारी,रविन्द्र प्रसाद सिह ,शिक्षक संघ के महामंत्री संजय कुमार सिह वतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।श्री स्वामी ने कहा की देश के लगभग 18 करोड़ बुजुर्गों की उपेक्षा करना सही नही है।बुजुर्ग समाज के सिरमौर व अभिभावक होते है।लेकिन आज के युवापीढ़ी उनका अनदेखी एवं अनादर कर रही है जो ठीक नही है।उनका देखभाल नही कर पा रही है।युवायों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की आज युवापीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करे तभी इसका अनुसरण आनेवाली पीढ़ी करेगी।श्री स्वामी ने कहा की रेल किराया में पुरुष वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया रियायत पहले की तरह पुनः बहाल कराने,राज्य में वृद्धजन पेंशन की राशी दो हजार करवाने सहित बुजुर्गों के अन्य सुविधाओं के लिए हम प्रयासरत है।समारोह में सचिव जगरोपन सिह,महिला कोषांग जिलाध्यक्ष कुशुम देवी,सूर्यनाथ सिह,देवी बसन्ती त्रिपाठी,निर्भय कुमार सिह,राजाराम सिह,दिलीप कुमार सिह,रामगहन सिह,मुन्नाजी,राजकुमार सिह,वीरेंद्र राय,प्रभुदयाल पांडेय,अंसार आलम,कामेश्वर त्रिवेदी,अरुण कुमार,सीताराम चौबे,रामरती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network