रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । पंचायत निर्वाचन 2021 के निमित्त डेहरी प्रखंड में आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस हेतु आज विभिन्न कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ बैठक आज दिनांक 2 सितंबर 2021 को प्रखंड सभागार में आयोजित की गई ।विदित हो कि डेहरी प्रखंड में 24 नवंबर 2021 को मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को संपादित करने के लिए कुल 18 कोसागों का गठन किया गया है। कार्मिक कोषांग के प्रभारी श्री सुरेश प्रसाद ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,सामग्री कोषांग के प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार, वाहन कोषांग के प्रभारी श्री सुरेश प्रसाद सिंह, प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी श्री सुरेश प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी श्री संदीप कुमार पांडे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मीडिया हेल्पलाइन कोषांग के प्रभारी श्री ओम प्रकाश श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को बनाया गया है। इस प्रकार कुल 18 कोषांग का गठन किया गया है ।

सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह अपने-अपने कोषांग के कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन कार्य को आसानी से संपादित किया जा सके। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कोषांग को आवंटित कार्यों को समय संपादित करने के लिए आवश्यक तैयारियां कर लें ।सभी कर्मी निष्पक्षता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे ।सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डिहरी प्रखंड में सभी पदों के लिए नामांकन का कार्य 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगा नाम निर्देशन के अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2021 है। संवीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर 2021 है, जबकि अभ्यर्थियों को नाम वापसी की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2021 है। 1 नवंबर 2021 को ही प्रतीक आवंटन कर दिया जाएगा तथा 24 नवंबर 2021 को मतदान कराया जाएगा ।मतगणना 26 नवंबर 2021 एवं 27 नवंबर 2021 को होगी;। बैठक में अंचल अधिकारी डेहरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं विकास मित्र, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network