नोखा। नोखा प्रखंड के घोसिया पंचायत के जबरा गांव पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया का पैतृक गांव है यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हैं जबरा गांव में नल जल योजना के तहत पेयजल का पाइप गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली में ही बिछा दिया गया है जिससे भविष्य में ग्रामीणों को नाली का गंदा पानी सप्लाई हो सकता है जबकि सरकार की योजना है कि सभी घरों में फ्लोराइड व आर्सेनिक मुक्त शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाए जबरा गांव के रामकृपाल शर्मा व अजय कुमार ने बताया कि घरों में पानी के लिए जो पाइप लगाया गया है वह गंदे पानी के नाले में डाल दिया गया है नाली में कई घरों के शौचालय का गंदा पानी भी बहता है ग्रामीणों का कहना है कि जब पानी की सप्लाई होगी तो पाइप में कहीं छिद्र या टूटन होने पर शौचालयों का गंदा पानी हमें पीने को मिलेगा इससे हम लोग बीमार हो सकते हैं इस मामले में पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान का कहना है कि जबरा गांव में दो वार्ड है यह काम किस विभाग से हुआ है यह जानना होगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network