नोखा। स्थानीय नगर पंचायत में मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना चार करोड़ पंद्रह लाख रुपए खर्च करने के बावजूद आज भी पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर पाई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत शहरी लोगों को घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना यहां पूरी तरह फेल दिखती है और लोगों को आज भी नल से जल का इंतजार करना पड़ रहा है ।नगर पंचायत के कुल 15 वार्ड में नल जल कनेक्शन लगाने का कार्य चल रहा है जिसमें से तीन चार वार्डों में कार्य पूरा भी कर लिया गया है जबकि वार्ड दस,सात, तीन मे कार्य आजतक शुरू भी नहीं हो पाया। वहीं वार्ड नंबर 1 और 12 में बिजली कनेक्शन नहीं होने से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। नगर पंचायत द्वारा 2915 में सर्वे कर 476 परिवार को नल जल का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें अभी तक 4323 परिवार को कनेक्शन दिया जा चुका है शेष बचे लोगों को कनेक्शन देने का काम अभी चल रहा है ।नगर वासियों की मानें तो इस योजना का कार्य कच्छ्प गति से चलने के कारण नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में अभी तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विजय सेठ ने बताया कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संवेदक को बिना जाँच किये राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। मामले की जाँच की जा रही है एवं संवेदक को 10 दिनों के अन्दर कार्य पूरा करने को कहा गया है।ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network