आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास) । मंगलवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरथा ,बेनसागर एवं करूप में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच कराने के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही किसान भाइयों से कहा गया कि अपने खेतों में पुआल को जला देते हैं , जिससे मिट्टी की उर्वराशक्ति क्षीण होकर बंजर हो जाती है । साथ ही साथ कार्बन की कमी हो जाती है ,जो मिट्टी के उपजाऊ के लिए ऑर्गेनिक कार्बन की आवश्यकता होती है । बताया गया कि फसल कटाई के उपरांत पराली को खेत में मिलाकर बायोडीकंपोजर का प्रयोग कर खेत में सड़ाकर खाद बना ले । इसके अतिरिक्त फसल अवशेष को खाद के गड्ढे में भरकर बायोडीकंपोजर का छिड़काव करने की सलाह दी गई । जो कुछ समय के उपरांत खाद का रूप ले लेगा, जिसका प्रयोग आप सभी किसान अपने खेतों में कर सकते हैं । यह सारी बातें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों के द्वारा किसानों को जानकारी दी गई । कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि इन सारी व्यवस्थाओं को करने से फसल उत्पादन में वृद्धि होगी । साथ ही साथ मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में वृद्धि होगी । मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत सिंह , कृषि समन्वयक संजीव कुमार , किसान सलाहकार कुमारी गीता , प्रकाश कुमार , नुक्कड़ नाटक में उपस्थित कलाकार टीम लीडर महेंद्र सिंह , रामप्रवेश पासवान , अयोध्या राम , करिश्मा कुमारी , असतुरन देवी , मंटू पासवान , हरि कुमार , मंटू सिंह सहीत स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network