रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अक्टूबर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के लिए नामांकन आज से शुरू हेगा जो आगामी ग्यारह अक्तूबर तक चलेगा । इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं । और विभिन्न पदों के लिए काउंटरों व संबंधित एआरओ से लेकर कर्मियों तक की सूची मुकम्मल‌ कर ली गई है । इसके तहत कुल नौ काउंटर बनाए गये हैं । जिसमें वार्ड सदस्य के लिए चार और पंच के लिए दो के अलावा मुखिया, बीडीसी सदस्य व सरपंच पद के लिए एक-एक काउंटर निर्धारित किया गया है । प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन शाखा के पश्चिमी भाग मुखिया पद के लिए, पूर्वी भाग सरपंच पद के लिए, बीआरजीएफ भवन बीडीसी के लिए मनरेगा भवन पंच के लिए और पुराने आरटीपीएस भवन को वार्ड सदस्य पद के नामांकन हेतु निर्धारित किया गया है । वहीं प्रत्येक काउंटर एआरओ के साथ पर्याप्त संख्या में कर्मी व कार्यपालक सहायक नियुक्त किये गये हैं । बांस-बल्ले से घेरकर सुरक्षित किया गया है । प्रखंड मुख्यालय से सौ मीटर की दूरी पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर दी गई है । बीडीओ जफर इमाम ने बताया कि प्रति दिन प्राप्त आवेदनों को प्रारंभिक जांच के बाद सिस्टम पर अपलोड कर दिया जाएगा । और नामांकन, संवीक्षा और नाम वापसी के लिए ग्यारह से चार बजे दिन तक का समय निर्धारित है । वहीं सभी बारह पंचायतों में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ बारह क्लस्टर सेक्टर बनाए गये हैं । वहीं अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कुल पांच हेल्प डेस्क भी बनाए गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network