रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 02 अप्रैल 2021 : सासाराम ( रोहतास )। थाना क्षेत्र के घोसियाँ पंचायत के रामनगर गांव में सात निश्चय योजना की नल जल योजना की पानी की टंकी में पानी भरने के साथ ही गिर गया । वार्ड क्रियान्वयन कमेटी द्वारा निर्मित पानी की टंकी का स्ट्रक्चर गिरने से उसमें दबकर के कड़े लाल चौधरी की मौत हो गई । मृतक रामनगर गांव के ही कड़े लाल चौधरी बताए जा रहे है । घायल धनंजय कुमार ,मनीष कुमार, नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत टंकी बनाई गई थी जिनका स्ट्रक्चर इतनी कमजोर थी कि पानी भरने के साथ ही टूट कर गिर गया। टंकी के नीचे गिरने पर नीचे आराम कर रहे। गांव के कड़े लाल चौधरी की के मौत हो गई ।वहीं पानी भर रहे तीन लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए ।ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और जिला प्रशासन के बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर थानाध्यक्ष कृपाल जी, प्रशिक्षु डीएसपी संजय जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव मोहन ,जिला परिषद रविशंकर सिंह , लोजपा नेता रामजी पासवान प्रखंड प्रमुख ललित राय ,मुखिया प्रतिनिधि रमेश चौहान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता ने मृतक के परिजनों से बात कर और वीडियो रामजी पासवान मुआवजे देने की बात कही 23 हजार रुपये मुआवजा दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने आगे की राशि नियमानुसर देने की बात बीडीओ ने कही । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network