आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 दिसम्बर 2022 : नोखा। नगर परिषद् के चुनाव परिणाम घोषित होते ही लोगो ,में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ,बाजार समिति सासाराम में मंगलवार को एसडीओ मनोज कुमार ने चुनाव परिणामो की घोषणा की जिसमे नगर परिषद् मुख्य पार्षद पद के लिए राधेश्याम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती देवी को एक हजार मतों के अंतर से पराजित कर मुख्या पार्षद के पद पर काबिज हुए ,राधेशयाम सिंह को ३३६५ मत प्राप्त हुए जबकि श्रीमती देवी को २३०२ मत प्राप्त हुए ,उप मुख्या पार्षद पद के लिए धनजी सिंह ने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर अधिकतम ३००० मतों के अंतर से विजय हासिल की जिसमे धनजी सिंह को ५३०८ मत उनके प्रतिद्वंदी अखलाख अहमद २३०९ प्राप्त हुए ,चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही पुरे नगर में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी जबकि नगर परिषद् के वार्ड न० १ से शिवकुमार प्रसाद को ३८८ वोट प्राप्त हुए ,प्रतिद्वंदी इसरार खान को २९५ मत प्राप्त हुए ,वार्ड ०२ से राम इकबाल राम को २४६ मत मिले ,प्रतिद्वंदी अजय कुमार सिंह को १८१ मत प्राप्त हुए ,वार्ड से मनोज कुमार को १३८ वोट मिले प्रतिद्वंदी तरुण कुमार को १०८ वोट मिले ,वार्ड ०४ से कंचन कुमारी को ४०१ मत प्रतिद्वंदी सोनू कुमार को ३९७ मत प्राप्त हुए ,वार्ड ०५ से पुष्प कुमारी १४९ मत प्रतिद्वंदी जनक दुलारी देवी को १३३ मत मिले ,वार्ड ०६ से तेजनारायण सिंह को ३७१ वोट प्रतिद्वंदी रामायण सिंह को २४८ वोट मिले ,वार्ड ०७ से मञ्जूषा कुमारी ३६२ वोट प्रतिद्वंदी रिंकू देवी २७४ मत प्राप्त हुए वार्ड ०८ से भीम सिंह १८७ वोट प्रतिद्वंदी राम प्रवेश सिंह को १२६ वोट मिला ,वार्ड ०९ सुदामा कुमार को २५६ वोट प्रतिद्वंदी राज नारायण सिंह को २०९ वोट मिले ,वार्ड १० में प्रमोद कुमार पासवान प्रतिद्वंदी सुदामा राम १६८ वोट प्राप्त हुए ,वार्ड ११ कंचन देवी ४२४ वोट प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी ३५८ वोट ,वार्ड १२ सदरुन निशा 281 वोट प्रतिद्वंदी मीना देवी २५१ वोट ,वार्ड १३ आरती देवी २२६ वोट प्रतिद्वंदी आशा खातीं १९३ वोट ,वार्ड १४ नयेमा खातून २८३ प्रतिद्वंदी हुश्ना बनो २६१ वोट .वार्ड १५ मंजू देवी ३४० वोट प्रतिद्वंदी सीमा देवी २४९ वोट ,वार्ड १६ निर्मला देवी ४८७ वोट प्रतिद्वंदी कन्हैया शर्मा ३६४ वोट ,वार्ड १७ विनय कुमार ३१७ वोट प्रतिद्वंदी सिकंदर सिंह २०७ वोट ,वार्ड १८ से अलीशेर अंसारी ४४१ वोट प्रतिद्वंदी चन्द्रावती देवी २४१ वोट ,वार्ड १९ सुनीता कुमारी ३३७ वोट प्रतिद्वंदी मीना देवी ३०३ वोट ,वार्ड २० से रेनू देवी ३६७ वोट प्रतिद्वंदी रूबी कुमारी २९९ वोट ,वार्ड २१ ललिता देवी ३३६ वोट प्रतिद्वंदी सीता पासवान २३६ वोट ,वार्ड २२ से प्रमोद कुमार ३५१ वोट प्रतिद्वंदी मनोज कुमार केशरी २४९ वोट ,वार्ड २३ अयोध्या राम ३४१ वोट प्रतिद्वंदी परशु राम २७१ वोट ,वार्ड २४ से कृष्णावती देवी ३३८ वोट प्रतिद्वंदी सुनीता देवी २२९ वोट ,वार्ड नो-२५ से श्रीराम प्रसाद ३१८ वोट प्रतिद्वंदी मुख्तार आलम २९२ वोट प्राप्त हुए ,सभी चुनाव परिणाम घोषित करने बाद निर्वाची सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया इस अवसर पर उन्होंने कहा की सभी चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network