नगर परिषद में हाजरी बनाने के बाद काम के लिए निकला था नप ड्राइवर

गया से धान लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था बारह चक्का धान लदा ट्रक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 दिसंबर 2021 : डालमियानगर : नगर परिषद बस स्टैंड के समीप जीटी रोड पर सोमवार की सुबह एक धान लदे ट्रक के पलटने से बाइक सवार नगर परिषद कर्मी की मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दो क्रेन के सहारे पलटे हुए धान लदे ट्रक को घटनास्थल से हटाया। तथा कुचले हुए बाइक सवार युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी पहचान प्रखंड क्षेत्र के पतपूरा गांव निवासी बांके सिंह का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है। जो डेहरी नगर परिषद का सफाई वाहन का चालक था। घटना के बारे में बताया जाता है, कि धान लदा 12 चक्का ओवरलोडेड ट्रक सीजी04जेबी6621 गया से धान का बोरा लादकर छत्तीसगढ़ के लिए जा रहा था। जैसे ही धान लदा ट्रक नगर परिषद बस स्टैंड के समीप जीटी रोड पर पहुंचा, की टायर फटने से ट्रक पलट गया।

समीप से गुजर रहा बाइक सवार डेहरी नगर परिषद के सफाई वाहन का चालक उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे, और इसकी सूचना डेहरी नगर थाना के पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों के सहयोग से पलते हुए ट्रक से धान के बोरा हटाने में जुट गई। आम लोगों के साथ-साथ महिला व पुरुष पुलिसकर्मी एक साथ स्वयं मेहनत कर धान का बोरा हटाते दिखे। बाद में पुलिस ने दो क्रेन मंगवाया और पलटे हुए ट्रक को स्थल से हटाते हुए कुचले हुए बाइक सवार नप कर्मी को बाहर निकाला। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक व सह चालक भागने में सफल रहा है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों के घर कोहराम मच गया है। रोते-बिलखते परिजनों को पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण सांत्वना देने में जुटे हैं। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है, कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। तथा ट्रक को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network