पहले दिन 127 दिव्यांगों को दिया गया ट्राइसाइकिल, ह्वील चेयर व अन्य उपकण ।

प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोह में उपस्थित अधिकारी व दिव्यांग ।

सहायक उपकरण के साथ प्रसन्न दिव्यांग ।

दिव्यांगों को समारोह से बाहर निकलने में सहयोग करते एनसीसी के जवान ।

बिक्रमगंज । दिव्यांगजन  सशक्तिकरण के तहत प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के चयनित दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह ने लोगों को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए इसका उचित लाभ लेने की अपील की। वैसे दिव्यांग जो गरीब है। सहायक उपकरण खरीदने की क्षमता नहीं रखते है। वैसे लोगों को ही इसका लाभ लेना चाहिए। इस सहायक उपकरण के उपयोग से वे अपने अभिभावकों के बोझ को काफी हद तक कम कर सकते है। बीडीओ अजय सिंह ने लोगों को योजना से लाभ लेने के संबंध में जानकारी दी। समारोह को दिव्यांक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, एलीमको कंपनी के कनिष्ठ प्रबंधक दीपक कनैजिया सहित कई लोगों ने संबोधित किया। दिव्यांगों के उपकरण वितरण में एनसीसी के कैडरों की मुख्य भूमिका रही। ये दिव्यांगों को समाराह स्थल तक पहुंचाने और उसे वहां से बाहर निकालने में सहयोग करते रहे। बीडीओं ने बताया कि कुल 409 लोगों की सूची बनाई गई है। जिसमें 205 लोगों को ट्राइसाइकिल, 60 लोगों को ह्वील चेयर और अन्य लोगों को वैशाखी एवं अन्य उपकरण दिया जाना है। पहले दिन दावथ, बिक्रमगंज, काराकाट प्रखंड के 127 लोगों को ट्राइसाइकिल, ह्वील चेयर व बैशाखी एवं अन्य उपकण दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network