डेहरी ऑन सोन : डेहरी प्रखंड क्षेत्र के सुअरा गांव के खलिहान में रखे धान के बोझा में बुधवार को आग लग गई। जिससे आधा दर्जन किसानों के लगभग बीस बीघा धान का बोझा जलकर राख हो गई। आग की खबर सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार डेहरी थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाने का प्रयास में लग गए। वहीं स्थानीय विधायक फते बहादुर सिंह मौके पर पहुंच किसानों से वार्ता की साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी से किसानों को मुआवजा दिलाने के संबंध में बात की । उन्होंने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार अंचलाधिकारी से मौके पर ही बैठक की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में किसानों को मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। बताया जाता है कि सुअरा गांव निवासी पीड़ित किसान विजय पासवान, सुनील सिंह महेंद्र यादव, शिव जी गोसाई, राजू कुमार, जितेंद्र यादव अपने खेत से कटाई करा खलिहान में धान के बोझा रखे थे । एकाएक बिजली के शॉर्ट सर्किट से बुधवार की दोपहर में धान के बोझा से आग की लपटे उठने लगी। तभी पड़ोस व आस-पास के लोगों ने आग लगने की शोर मचाने लगे। शोर सुनकर जब तक लोग खलिहान के पास जुटते आग पर काबू पाने का प्रयास करते, आग प्रचंड रुप धारण कर चुकी थी। फिर भी स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने में जुट गए। वहीं आगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गई। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक धान के बोझा जलकर खाक हो गई। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से दूसरे खलिहान में आग को बढ़ने से बचा लिया गया।

पीड़ित किसान के अनुसार वह किसी तरह कर्ज लेकर धान की खेती किया था। जिसमें बिचड़ा लगाने से लेकर फसल तैयार करने तक काफी खर्च कर धान की अच्छी पैदावार किया था। जिसके बाद किसान के परिवार ने दो सप्ताह मेहनत कर धान की कटनी से लेकर खलिहान तक पहुंचाया। लेकिन आग ने पूरी धान के बोझा को बर्बाद कर दिया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह बताया कि सुअरा गांव के खलिहान में करीब बीस बिगहा का धान काटकर रखा गया था। आज बिजली के शौर्ट सर्किट से आग लगा गया जिसे फायर विग्रेड के तीन गाड़ियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network