आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मार्च 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी को जिला बनाने के लिए टीम डेहरीयंस के बैनर तले युवाओं ने शहर में शांति मार्च निकाला और पदयात्रा की। यह पदयात्रा कर्पूरी चौक से प्रारंभ होकर पाली ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन, कल्याणपुर चौक, कैनाल रोड ,अंबेडकर चौक होते हुए कर्पूरी चौक पर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों का शहरवासियों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर स्वागत किया। युवाओं ने सेल्फी लेकर मुहिम को समर्थन दिया। उत्साहवर्धन के लिए जगह जगह पर अल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था की गई। पाली रोड में अख्तर अंसारी, ओम प्रकाश यादव ,स्टेशन के समीप नंदलाल उर्फ गुड्डू तथा अंबेडकर चौक के पास जयप्रकाश कश्यप ने टीम के सदस्यों को अल्पाहार कराया और बताया कि इन युवाओं के प्रयास से बहुत खुशी है तथा यह शुरुआत शहरवासियों को जगाने का प्रयास है। शांति मार्च में दर्जनों युवा बाइक ,साइकिल एवं पैदल चल रहे थे तथा डेहरी को जिला बनाने की मांग का जोरदार तरीके से उद्घोष कर रहे थे। कर्पूरी चौक पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया के जब तक से सरकार द्वारा आठ प्रखंडों को मिलाकर डेहरी को जिला का दर्जा नहीं दिया जाता है तब तक टीम डेहरीयंस अपनी गतिविधियां जारी रहेगी।इसके लिए कुछ दिन पूर्व एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से भी मिल चुका है । साथ ही डेहरी रेलवे स्टेशन के विकास हेतु यह टीम समय-समय पर रेलवे अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते रहता है तथा निराकरण हेतु पत्राचार एवं व्यक्तिगत संपर्क करता है। इस मुहिम से खासकर युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता है। मौके पर अध्यक्ष चंदन कुमार ,संजय कुमार यादव, अमित शर्मा ,आरके सिंह ,कुमार राजू सिंह ,नितेश कुमार ,रंजन प्रकाश,राज कुमार, अरविंद कुमार सिंह इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network