आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 फरवरी 2022 : करगहर(रोहतास)। कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर व्यापक नकारात्मक प्रभाव पड़ा है साथ ही आंशिक ही सही इसके कुछ सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं।पूर्व से चली आ रही डिजिटलीकरण कोरोना काल मे एक आवश्यकता बन गई, जिस पर भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी प्राणवायु ग्रहण करती रही।।उक्त बातें सच्चिदानन्द महाविद्यालय शाहमल खैरा देव में चल रहे सेमिनार के अंतर्गत आयोजित भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड-19का प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के समापन के दौरान बुधवार को अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष फ्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कही।कार्यक्रम का अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर सतीश नारायण लाल,संचालन प्रोफेसर श्यामनंदन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।अध्यक्षयीय सम्बोधन में वक्ताओं और श्रोताओं, छात्र-छात्राओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।प्रथम व्याख्यान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज कुमार चौधरी द्वारा साहित्य की प्रासंगिकता विषय पर दिया गया, द्वितीय व्याख्यान रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कोविड-19 पर प्रतुत किया।तृतीय व्याख्यान मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरीशंकर राम ने वैज्ञानिक-सामाजिक शोध में शोध प्रविधि के सभी पहलुओं की गहन व्याख्या की। चतुर्थ व्याख्यान में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्यामनंदन प्रसाद ने विकास प्रसाद वैश्विक तापन का प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। पंचम व्याख्यान में इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विकास कुमार ने आजादी के 75 वर्ष:एक अवलोकन विषय पर प्रस्तुत किया।षष्टम व्याख्यान में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश रौशन ने भारतीय संविधान की विशेषताएं:एक पुनरावलोकन विषय को काफी सूक्ष्मता से व्याख्यायित किया।सातवे और अंतिम व्याख्यान में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 का प्रभाव विषय के कई गंभीर पहलुओं को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी सौरभ कुमार ने आयोजन को सफल बनाने में अपने श्रम और प्राचार्य के योगदान की सराहना की ।इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर गौरीशंकर राम,प्रोफेसर श्यामनंदन प्रसाद,डॉक्टर पंकज कुमार चौधरी,प्रोफेसर आमोद प्रकाश चतुर्वेदी,डॉक्टर संजय कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारियों में शिवकुमार प्रसाद,राधेश्याम सिंह,अम्बुज कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार,सत्येन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार राय,अजीत कुमार पटेल,अमलेश कुमार शर्मा,राकेश कुमार, मनीष कुमार,शौरभ कुमार,पीयूष कुमार राय,चितरंजन कुमार एवं छात्र-छात्राओं में रौशनी खातून,रौशनी कुमारी,आरजू परवीन,निरंजन कुमार, नीतीश,अभिषेक कुमार,स्नेहा कुमारी, सपना कुमारी,अंजली कुमारी,नितिका,ज्योति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network