लचर व्यवस्था देख डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को लगायी जमकर फटकार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 अक्टूबर 2023 : सासाराम : जेनेरिक दवाइयां सहित अन्य सुविधाएं व व्यवस्थओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सदर अस्पताल  का औचक निरीक्षण किया. इस के दौरान डीएम ने अस्पाताल के कई वार्डो का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस क्रम में डीएम ने सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर टीवी वार्ड, प्रसूति वार्ड, सामान्य वार्ड, एनआरसी, एनएससीयू, ओटी वार्ड, ब्लड बैंक आदि वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मरीजों से भी सुविधाऐं और व्यवस्थाऐं का जायजा लिया.

जिसके बाद डीएम ने अस्पताल में व्यवस्थाओं में घोर कमियां बताते हुए कहा कि यहां के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती गयी है. ऐसे में लापरवाह अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं निरीक्षण के  दौरान एक मरीज ने डीएम से कहा कि मेरा नाम देसई महतो है, जो शहर के लखनुसराय से आया हूं. आंख में परेशानी होने के कारण सदर अस्पताल पहुंचे है. दो रूपये की पर्ची कटवा कर करीब दो बजे सदर अस्पताल के आंख के डॉक्टर के पास गये थे. लेकिन, मेरा इलाज डॉक्टर ने नहीं किया. इस दौरान डॉक्टर ने दो सौ रुपये की मांग कर इलाज करने को कहा.  इस तरह की शिकायतें सुन डीएम आग बबूला हो गए. इसको ले डीएम ने वहां पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर क्लास लगाई और आक्रोशित होकर कहा इस मरीज को अपने घर लेकर जाता हूं. इनका फोटो और डॉक्टर का पर्ची मेरे पास रखिये. साथ ही डीएम ने चिकित्सकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अस्पताल में ऐसा लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी या डॉक्टर बख्शे नहीं जायेंगे. दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई होगी

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network