रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 अगस्त 2021 : करगहर(रोहतास)। भगवान श्रीकृष्ण की हर लीला एक सीख है। बाल्यकाल में गायें चराते चरवाहे के तौर पर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया तो युवा काल में बालसखा सुदामा से मित्रता निभाकर नई मिसाल कायम की। हमें भगवान का अनुसरण करना चाहिए नकल नहीं, नकल करेंगे तो हम समाज में अपमानित होंगे। कृष्ण ने प्रेम की भाषा का ज्ञान दिया तो धर्म की स्थापना के लिए महाभारत भी हुआ। उन्होंने असुरों का संहार किया तो भक्तों की हर इच्छा पूरी भी की। गीता में दिए गए भगवान कृष्ण के उपदेश का अनुपालन जीवन को सही राह दिखाते हैं। भगवान कृष्ण के जीवन से ज्ञान लेकर इनको अपने जीवन में अनुसरण करेंगे तो आपका जीवन सरल और आनंदमय बना सकता है।उक्त बातें स्थानीय शिवमंदिर परिषर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम के उद्धघाटन के दौरान एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कही।देवी जागरण कार्यक्रम का उद्धघाटन एमएलसी संतोष सिंह एवं मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संतोष मिश्रा, पूर्वी जिलापार्षद शकील अहमद, पूर्व प्रखंड प्रमुख ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति अध्यक्ष सत्यम पाण्डेय एवं संचालन दीपक रंजन वर्मा ने की।वही उद्धघाटन के बाद स्थानीय विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापरयुग में धरती पर जन्म लिया था. उन्हें भगवान विष्णु का पूर्ण अवतार माना जाता है. श्रीकृष्ण ने अपने जीवनकाल में बहुत बड़े कार्य किए, जिनका मकसद जनकल्याण और लोगों को शिक्षित करना था।देवी जागरण में आये अतिथियों ने इस तरह का आयोजन कराने के लिए श्रीकृष्ण जन्मास्टमी पूजा समिति का आभार प्रकट किया।
जागरण कार्यक्रम में काशी,मथुरा एवं बृंदावन से आये कलाकारों ने अपना एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।देवी जागरण कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय गायक मिथलेश पाण्डेय ने गणेश वंदना से की।पूजा समिति द्वारा आये अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर बैजनाथ पाण्डेय, सुनील तिवारी, विजय पांडेय,गोपाल पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार,शिल्पी कुमारी, धनंजय पाण्डेय, बच्चा सिंह यादव,ज्योति प्रकाश वर्मा, रवि भुअर,आशीषपांडे,नीरजयादव,जेपीगुप्ता,जुगुनूअंसारी,राजूराम,मुन्नाबैठा,टीपी सिंह,हिमांशु पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network