आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन। समाज जबतक अपनी सोच या दाईत्व नहीं बदलेगा तब किसी समाज मे बदलाव नहीं हो सकता है। पूर्व मे देश मे बिहार को सर्वश्रेष्ठ कि दर्जा मिला करता था। लेकिन आज की दौड मे बिहार के लोगो को दर दर भटकना पड रहा है। क्योंकि बिहार का समाज केवल जातीवाद मे भटक चुका है। उक्त बाते आईपीएस बिकास बैभव ने एक होटल के सभागार में लेट्स इंस्पायर के तत्वाधान में युवा दायित्व सह संगोष्ठी आयोजन का उदघाटन के दौरान कही।

कार्यक्रम का उद्घाटन लेट्स इंस्पायर के संस्थापक आईजी विकास बैभव , अश्वनी सिंह, लोजपा रा0 के प्रदेश महासचिव सह बक्सर प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह व संजय सिंह बाला ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। युवा संवाद के दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए आईजी विकास बैभव ने कहा कि हमारे यहां पूर्व में देश विदेश से शिक्षा ग्रहण करने आते थे । आज हम लोगो को बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी की समस्या आज क्यो है। हम लोग सोचते है कि हम केवल सरकारी नौकरी ही करेंगे तब तक हमारे यहां बेरोजगारी की समस्या बनी रहेगी। मगर हम जब ये सोच ले कि हम दस को रोजगार देंगे तब हम बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाएगी। जाती सम्प्रदाय से बाहर निकल कर हमें सोचना होगा। युवाओं को शिक्षा को लेकर जागरूक होना होगा। अगर हम सहयोग की भावना होगी तो हम कुछ भी हासिल कर सकते है। हम बिहारियों में वो ताकत है कि हम चाह जाए तो फिर से हम देश मे अपना प्रतिनिधत्व कर सकते है। अलग सोच से ही हम हर मुकाम हासिल कर सकते है। बल से कभी भी मुकाम हासिल नही किया जा सकता है। हर युवा का दायित्व है कि आप अगर कुछ हासिल कर लेते है तो आप वही सिमट कर नही रहे उसके बाद आपको दूसरे को निःस्वार्थ भाव से कुछ करने का सोच लाना होगा। परिवर्तन स्वयं से ही बदलेगा। बिहार को हम लोग ही बदल सकते है। छोटे छोटे से प्रयास से बिहार बदल सकता है। अगर हम खण्ड खण्ड में बंटे रहेंगे तब हम नही बदल सकते है। हमारे लेट्स इंस्पायर के 65 हजार युवा बिहार परिवतर्न को लेकर गाव गाव में मुहिम चला रहे है। बिहार को बदलने में आप का सहयोग जरूरी है। लोगो ने शपथ लिया कि मैं बदलूंगा बिहार मे करूंगा अपने पूर्वजो की जमीन का उद्धार।

कार्यक्रम के दौरान डीएसपी बीरेंद्र सिंह, राजीव रंजन उर्फ सोनु सिंह, लव सिंह ने सम्वोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यश उपध्याय ने किया। कार्यक्रम मे आईजी बिकास बैभव ने पंचायत प्रतिनिधि, छात्र छात्रा व युवाओं को अंगबस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया बिरेन्द्र तिवारी, धमेन्द्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह, परमानन्द कुशवाहा, अंकित कुमार, उतम सिंह, राघवेंद्र गुप्ता, कृष्णा प्रसाद गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network