रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 अगस्त 2021 : नोखा। डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पर जन शिकायत निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इनमें कई मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बारिश में दिव्यांगजन के साथ नीचे बैठ कर उनकी समस्या को सुना। गुरुवार को सुबह से लोग प्रखंड मुख्यालय पर अपनी शिकायतों को लेकर के बारिश के बीच प्रखंड मुख्यालय पर आवेदन लेकर पहुंचे। जिले से सभी विभागों की टीम के कर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों से रूबरू हुए। डीएम ने लोगों से बारिश के बीच में हीं समस्या सुनी। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी विभाग के स्टॉल पर जाकर के लोगों की आवेदन को देखा तथा उसका निष्पादन का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सामाजिक सुरक्षा , कृषि विभाग , निर्वाचन , बाल विकास परियोजना ,आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , स्वास्थ्य विभाग , जीविका , राजस्व विभाग सहित सभी 29 काउंटर पर जाकर के उपस्थित लोगों से उनकी शिकायत को सुना । इसमें सबसे ज्यादा राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायत मिली। इस मौके पर राजस्व विभाग की शिकायत को भी सुना। विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षा विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग आईसीडीएस ,सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि हमारे विभाग द्वारा कौन-कौन से योजना चलाई जा रही है। लोगों की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है ।इसे किस तरीके से लाभ लिया जा सकता है।ग्राम परिवहन योजना और परिवारिक लाभ का वितरण किया गया । डीएम धर्मेंद्र कुमार ने ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित लाभुकों को उन्हें चाबी देकर के सम्मानित किया। वहीं परिवारिक लाभ के तहत महिलाओं को चेक वितरण किया गया। डीडीसी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पहले लगभग 500 आवेदन लिया गया था और आज लगभग 300 से ज्यादा आवेदन लिए गए हैं । जिसमें लगभग 300 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया । अभी भी आवेदन लिया जा रहा है। मौके पर एसडीएम मनोज कुमार सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार, रविंदर राम , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, ओएसडी प्रवीण चंदन , बीडीओ रामजी पासवान ,सीडीपीओ आशा कुमारी, सीओ सुमन कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network