चैत्र महीना में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 मार्च 2021 : डालमियानगर : एक सौ वर्ष पूरे होने पर चैत रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता रामप्यारे चौधरी ने अपने एक सौ वर्ष में प्रवेश करने के उपरांत शिवगंज स्थित अपने आवास के निकट होली के दूसरे दिन चैत्र गायन का आयोजन के उपरांत कहीं उन्होंने कहा कि चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत ही रंगों के त्यौहार होली के साथ होती है उन्होंने कहा कि चैत का महीना आरंभ हो चुका है हिंदी पंचांग के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला महीना होता है इसी महीने में हिंदी नववर्ष का शुभारंभ भी होगा और चैत्र नवरात्रि मनाई जाएगी। चैत्र मास में ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो जाती है चैत्र गायन के व्यास कैमूर जिले के शिवमूरत चौधरी व्यास गिरजा ठाकुर अवधेश चौधरी बैंजो वादक अरुण चौधरी तबला वादक हीरा चौधरी ढोलक नरेश चौधरी झाल तरसा पर बलदेव पासवान गंगा रमेश बामणी जग नारायण चौधरी वासुदेव चौधरी प्रकाश चौधरी पारस यादव अनिल चौधरी ननकू चौधरी सहित कई कलाकारों ने अपने गायन उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गाय को ने अपने गायन में ( चैत्र के महीनावा राम जी के भाई ले जनमवा हो रामा चैत्र के महीनावा) ऐ रामा सुम्मरी मैया सरस्वती के सुरावा कंठे सुरवा हो खना सैया हो रामा कंठे सुरवा सहित कई गायन से श्रोता झूम उठे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से शुरू किया गया भजन गायन के प्रोग्राम के व्यवस्थापक गौतम चौधरी धर्मेंद्र चौधरी उर्फ भोदा आगत अतिथियों का स्वागत नंदू चौधरी शिव बचन चौधरी ने किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र चौधरी जगन चौधरी छोटू गोलू बबली बड़े गप्पू सोनू भोलू पवन गुड्डू बबलू पासवान लल्लन यादव सहित कई अन्य अनुपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network