प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । रविवार को गोडारी पीएचसी में पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन । इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि गोडारी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने फीता काटकर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में जीरो वर्ष से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलानी है । उन्होंने बताया कि काराकाट प्रखंड में कुल 20 पंचायत है । प्रत्येक पंचायत में आशा एवं सेविका को 80 से 100 घर जाकर पोलियो की खुराक पिलानी है । जिसमें तीन टीम पर एक सुपरवाइजर भी रहेंगे । रविवार को पीएचसी में पल्स पोलियो का भी टीका दिया गया । मौके पर यूनिसेफ बीएमसी परमीत कुमार सिंह , बीसीएम अनीश कुमार , डाटा ऑपरेटर नागेश्वर तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network