रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 अक्टूबर 2021 : सासाराम। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 20 दिवसीय “सेवा-समर्पण अभियान” के तहत रविवार को भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शाहाबाद के वीर बांकुरे वीर कुंवर सिंह के 1857 की क्रांति की प्रमुख और प्रथम सहयोगी उनकी मुंहबोली बहन व तत्कालीन समय की पठान मुहल्ला निवासी जागीरदार हाजी बेगम के वंशज रजा खां को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल के नेतृत्व में हाजी बेगम के मजार पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया। विदित हो कि 1857 की क्रांतिकारी वीरांगना हाजी बेगम का विवाह कम उम्र में हीं छपरा के उच्च कुलीन परिवार में हुआ था तथा कुछ हीं समय बाद उनके पति शहरयार खां का इंतकाल हो गया। जिसके पश्चात उनके पिता कुदरतुल्लाह खां की तीमारदारी, सहयोग व छोटे भाइयों की परवरिश की जिम्मेवारी हाजी बेगम ने हीं संभाली तथा आजीवन अपनी मातृभूमि की सरपरस्ती करते हुए 01 जनवरी 1859 को अपने जागीर क्षेत्र खुर्माबाद में जन्नतनशीं हो गयी। श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि पासवान, विवेक सिंह, जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक, जिलामीडिया प्रभारी प्रिंसराज, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सरताज हुसैन, कमलेश्वर प्रसाद, सोनू सिन्हा, वार्ड पार्षद राजेंद्र प्र.चौरसिया, उमेश रावत, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network