रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के केवीके में मंगलवार को तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह प्रशिक्षण दिनांक 2 से 4 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के 40 कृषक भाग ले रहे हैं जिनमें 15 महिला कृषक शामिल हैं । इस प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने कहा कि बेहद कम लागत में छोटी जगह पर भी मशरूम उत्पादन कर उत्तम गुणवत्ता वाले प्रोटीन युक्त आहार का सेवन कृषक प्रतिदिन कर सकते हैं । 2 केजी पुआल अथवा भूसा से लगभग 2 से 3 किलोग्राम मशरूम 60 दिनों में प्राप्त किया जा सकता है । एक बैग का लागत खर्च लगभग 45 रुपया आता है जबकि 200 से ₹300 प्रति बैग कुल आमदनी प्राप्त की जा सकती है । प्रशिक्षक एवं उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने विस्तृत रूप से भूसा को स्टेरलाइज कर उसमें मशरूम बीज डालने एवं उसकी पैकिंग करने की सारी विधियां कृषकों को बताई । इस प्रशिक्षण में महिला कृषकों में आशा कुमारी तेंदुनी , रविता देवी मसोना, सीमा देवी संझौली, गीता देवी संझौली , चिंता देवी संझौली ,आशा कुमारी इत्यादि एवं पुरुष कृषकों में सोनू कुमार साह, शिवजी कुमार, शिवम सिंह, हरिद्वार साह, अंकित राज, स्नेहल कुमार, भिखारी राय, रवि रंजन कुमार इत्यादि उपस्थित हुए । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरेंद्र प्रसाद, अभिषेक कौशल, सुभाष कुमार इत्यादि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network