आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास द्वारा संचालित योजना किसान पाठशाला का तीसरा सत्र का आयोजन काराकाट प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिकसिल निज ग्राम पंचायत चिकसिल में किया गया । किसान पाठशाला का प्रशिक्षक सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार ने बताया कि ये किसान पाठशाला कड़कनाथ मुर्गा फॉर्म पर 25 किसानों को छह सत्र के अंदर दिया जाना है । जिसमें शनिवार को तीसरा सत्र है । इस किसान पाठशाला में आत्मा द्वारा गठित समूह 25 किसानों को कड़कनाथ मुर्गा फॉर्म के पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । किसानों को कड़कनाथ मुर्गा का चूजा, उसका बीज और खिलाने वाला बर्तन भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं । कड़कनाथ मुर्गा का प्रैक्टिकल के साथ साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । इस मौके पर बीटीएम अजीत सिंह , किसान अवध मुनि साधु जी , बालेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, मुन्ना ठाकुर इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network