आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 सितम्बर 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास) । राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है ।इस संबंध में काराकाट बीडीओ सह‌ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मुख्य पार्षद के लिए 32 जिसमें कप व प्लेट, मोटर साइकिल , नल, ताला और चाबी, टमटम , प्रेशर कुकर,सिलाई की मशीन , कबूतर, चरखा ,चारपाई, टाइपराइटर ,मछली ,वैन,मेज,टेबुल, लैम्प, रेल का इंजन,गैस सिलेंडर, हारमोनियम ,बल्ब,जलता हुआ दीया, कोट,जोड़ा हिरन,मुर्गा,तुरही,कछुआ, लेटर बॉक्स,स्टूल,कुदाल,आलमीरा, जीप,शंख,सीढ़ी,उपमुख्य पार्षद पद के लिए 21 जिसमें गेंहू की बाली, पीपल का पत्ता,घड़ा,चश्मा,कुल्हाड़ी, टेबुल फैन,तितली,पानी का जहाज, आम, स्कूटर,रोड रोलर,बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला, डोली जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 36 जिसमें कलम और दवात, ढोलक, टेम्पू, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा,पुल,जोड़ा बैल,खजूर का पेड़, बाल्टी,जग,चापाकल,टोकरी,उगता हुआ सूरज, तोता,टेलीविजन, टार्च, डीजल पम्प, टॉफी, गाजर, मोबाईल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सिटी,हंसिया,केतली,गैस का चूल्हा,सेव चुनाव चिन्ह जारी किया गया हैं । बीडीओ सह एआरओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्रारा 25 सुरक्षित चुनाव चिन्ह जारी किया गया हैं । जिसमें लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़,चौक-बेलन, टोप, लिफाफा,मक्का, कांच का ग्लास, अंगूठी ,ट्रक,बांसुरी,भोजन की थाली, माचिस,हैंगर,कंघा,खल-मूसल, खुरपी, नारियल,बल्ला,फ्रॉक,गुड़िया, लेडीज पर्स,ब्रस,मोतियों की माला आदि शामिल है । गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह लेकर उत्सुकता बनी हुई थी और लोग चुनाव चिन्ह जारी होने का इंतजार कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network