आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 जनवरी 2024 : सासाराम : ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल साहिब जी, सासाराम में श्री फतेहगढ़ साहिब एवं श्री अमृतसर साहिब जी पंजाब से भाई राजेंद्र सिंघ जी, भाई दर्शन सिंघ जी के अगवाई में सिक्ख यात्रियों का एक जत्था ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल साहिब जी सासाराम में पहुंची। मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रबंधक सेवादारों ने जत्थे की अगवानी की एवं जत्थेदार सर्वजीत सिंघ खालसा जी (एडवोकेट) ने सासाराम से जुड़े सिक्ख इतिहास की जानकारी देते हुए सृष्टि के चादर श्री गुरु तेग बहादर जी के अनमोल चिन्हों का दर्शन कराया “छोटा दरवाजा (45/35 ईचं) का, बेर साहब का वृक्ष (करीब 375 वर्ष पुरातन), पत्थर की स्नान चौकी साहब, पांच शस्त्र साहब एवं खड़ाऊ साहिब, सिमरनी माला साहिब” का दर्शन कराया दर्शन कर संगत निहाल हुई ।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms?si=wFNs1lqGkwG7RV9Y

भाई राजेंद्र सिंघ जी, भाई दर्शन सिंघ जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया वही गुरु का अटूट लंगर छकने के उपरांत संगत तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के लिए प्रस्थान कर गई। मौके पर हेड ग्रंथि भाई साहब भाई रणजीत सिंघ ने कुशल यात्रा की अरदास गुरु चरणों में किया वहीं प्रधान सूचित सिंघ, मीत प्रधान मनजीत सिंघ, जनरल सेक्रेटरी सुमेर सिंघ, सेक्रेटरी हरगोविंद सिंघ, कैशियर चरणजीत सिंघ, मीत कैशियर मोहित सिंघ, धर्मेंद्र सिंघ, कुसुम कौर, गुरमुख सिंघ शिवम कुशवाहा, प्रिंस गौड़, अनीता कौर, सुनीता कौर, रंजना कौर, हरमीत कौर, रविंद्र सिंह, मालती कौर, विकाश सिंघ, पंकज सिंघ ने संगत की बढ़ चढ़कर सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network