रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 मार्च 2021 : डेहरी-ऑन-सोन : स्थानीय बीएमपी पुलिस केंद्र से सुसज्जित मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को एसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व में पहले भी 12 मार्च को 10 विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को भी हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया था। आज बुधवार को भी इस विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम में महिला पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें 32 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल को जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना 1 अकोढ़ी गोला 1 इन्द्रपुरी ओपी 1 तिलौथु थाना 2 महिला थाना 1 रोहतास थाना 2 बिक्रमगंज थाना 2 दावथ 1 दिनारा थाना 1 नासरीगंज थाना 1 काराकाट थाना 1 सासाराम नगर थाना 2 सासाराम मुफ्फसिल थाना 1 कोचस थाना 1 करगहर थाना 1 शिवसागर थाना 1 चेनारी थाना 2 नोखा थाना 2 ट्रैफिक 2 सभी को विशेष पुलिस पेट्रोलिंग के लिए दिया गया जहां हर टीम संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग करेगी। इस मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम से एक लाभ यह भी होगा कि जहां बड़ी गाड़ियों से पेट्रोलिंग नहीं जी सकती है वहां पर यह पेट्रोलिंग टीम आसानी से और बहुत जल्द एवं कम समय में पहुंच जाएगी। जिसका लाभ होगा कि हर जरूरतमंद को समय पर पुलिस मदद के लिए पहुंच सकती है। जितने भी बैंक ,स्कूल, या भीड़भाड़ वाली जगह खास करके महिला प्रतिष्ठानों के आस-पास टीम की हमेशा पेट्रोलिंग रहेगी ताकि किसी भी तरह के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके। अब देखना है कि यह विशेष पुलिस मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम से जिले में अपराध नियंत्रण करने में कितना कारगर साबित होता है।

वहीं इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के सभी थाना वार गस्ती के साथ मुख्य मार्गों पर किसी भी वक्त मदद मांग रहे सक्स के पास मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम पहुंच जाएगी और अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में आसानी होगी पेट्रोलिंग टीम का मुख्य उद्देश्य बाजार स्कूल कॉलेज पाक धार्मिक स्थलों बैंक साहित्य अन्य स्थानों पर विशेषकर महिला प्रतिष्ठानों के आसपास होने वाली घटनाओं पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा कि नारी अबला नहीं है वह अब सबला हो चुकी है। जिस दिन महिला पर पहला अपराध कोई जुल्म हो तो उसे उसी दिन उसका विरोध करना चाहिए चुप रहने से अत्याचार करने वालों का हौसला बढ़ता है। देश की महिला को सफल बनाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं परंतु उसका सदुपयोग करें, कई बार कानूनों का दुरुपयोग भी देखा गया है, जिससे बचना चाहिए। मौके पर मुख्यालय डीएसपी बूंदी माझी, सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद कुमार राउत, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, जीपी सार्जेंट निखिल राय, एमपी प्रभारी राजेश रंजन, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश यादव, उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network