https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2023 : नौहट्टा। एसएसबी 29 वाहनी के कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के निर्देश पर नावाडीह कैम्प के सहायक कमांडेंट ज्ञानेंद्र मोहन के अगुआई में पौधारोपण किया गया शुक्रवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधा लगा कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।श्री मोहन व तिलोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भानु प्रताप मिश्रा ने तिलोखर व बुन्देलवा टोला में ग्रामीणों के साथ फलदार व छायादार वृक्ष लगाया इसके बाद बताया गया कि पर्यावरण को बचाना बहुत जरुरी है इससे अनेको प्रकार के लाभ है।

आज बारिस जो कम मात्रा में हो रहा है उसका एक मात्र कारण है कि पेड़ पौधा कम होते जा रहा है इसलिए यह संकल्प लेना है कि हर घर से एक परिवार एक पौधा को जरूर लगाएं इससे शुद्ध वातावरण मिलेगा और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलेगा एसएसबी का उद्देश्य है क्षेत्र के बिकास में लोगो का सहयोग करना कम्पनी के निर्देशानुसार एसएसबी के द्वारा क्षेत्र में बिकास के लिए कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। मौके पर रामजीत कुमार मोहन लाल अजय कुमार बन बिभाग से हेमचन्द्र पांडेय सहित कई ग्रामीण व स्कूल के शिक्षक  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network