आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 जुलाई 2022 : डेहरी ऑन सोन । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय सरकारी आईटीआई प्रांगण में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार व बिजली कंपनी एनटीपीसी के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर करगर के विधायक संतोष मिश्रा, रोहतास डीडीसी शेखर आनंद, डेहरी एसडीओ समीर सौरभ, एनटीपीसी के महाप्रबंधक आई श्रीनिवास डीसीएलआर अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में पूरा देश खासकर बिहार में उत्तरोत्तर प्रगति की है, लेकिन क्षेत्र में काम अभी बाकी है ।उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह का प्रयास जारी रहा तो जल्द ही हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। एनटीपीसी के महाप्रबंधक आई श्रीनिवास ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली के क्षेत्र में हमने 2014 के 248000 मेगा वाट के मुकाबले आज 400000 मेगावाट का उत्पादन कर रहे हैं। भारत के पड़ोसी देशों में भी बिजली का निर्यात हो रहा है ।उन्होंने कहा कि 163000 किलोमीटर संचरण लाइन का निर्माण कर पूरे देश को एक ग्रीड में जोड़ दिया गया है। लद्दाख से कन्याकुमारी तक तथा कच्छ से म्यांमार की सीमा तक दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि देश में अक्षय ऊर्जा स्रोतों से 163000 मेगा वाट बिजली पैदा की जा रही है। महाप्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 2015 में बिजली की आपूर्ति औसतन साडे 12 घंटे थी जो आज बढ़कर साडे 22 घंटे हो गई है ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।मौके पर माले के पूर्व विधायक अरुण सिंह ,विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत सोमनाथ पासवान, एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक एके पासवान ,नरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network