रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अगस्त 2021 : संझौली (रोहतास)। 75 वीं स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा ऊंचा – – – जैसे राष्ट्रीय गीतों , अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों इन नामों के जयघोष से पूरा वातावरण देश प्रेम व एकता संदेश दे रहा था। देश का एक-एक व्यक्ति देश के प्रति समर्पण करने को आतुर दिख रही थे। यह नजारा उस समय का था जब देशवासी 15 अगस्त को आन बान शान के प्रतीक तिरंगे झंडे अपनी मस्ती से लहरा रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी , गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों , कार्यालयों , प्रतिष्ठानों में लोगों ने भारत माता के नामों की जयघोष के साथ तिरंगा फहराया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह , थाना परिसर में थाना अध्यक्ष शंभू कुमार , पीएचसी परिसर में प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार , मध्य विद्यालय (बाजीतपुर) परिसर में प्रधान शिक्षक मुरलीधर प्रसाद , कुर्मी क्षत्रिय मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षक सुनील कुमार ने तिरंगा फहराया। अमैठी पंचायत सरकार भवन परिसर में मुखिया विद्यासागर पासवान , चांदी पंचायत में मुखिया मिथिलेश सिंह , करमैनी पंचायत में मुखिया सुभाष चंद्रा , पैक्स कार्यालय मझौली पंचायत में दिनेश सिंह , अमेठी पैक्स कार्यालय पर अनिल सिंह व उदयपुर पैक्स कार्यालय परिसर में नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रामवती देवी सहित सभी पंचायतों में प्रतिनिधियों ने तिरंगा फहराया। उक्त अवसर शिव विनय शंकर पांडा , लिपिक राय जी , सीडीपीओ सरोज हांसदा पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी , रीमा कुमारी , संतोष कुमार सहित दर्जनों कर्मी व समाजसेवी मौजूद थे।

10 वर्षीय फातिमा जेरम ने बिखेरा जलवा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक तरफ लोग तिरंगा फहराते अपनी आन बान शान व देश की एकता पर इतरा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ झंडोत्तोलन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजूद्दीन अहमद की , सिक्स क्लास में पढ़ने वाली (10 वर्षीय) बेटी फातिमा जेरम ने अपने देशभक्ति से ओतप्रोत मधुर गीत ‘ ऐ मेरी जमी अफसोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे , तेरे मिट्टी में मिल जावा गुल बनके मैं खिल जावा – – – ‘ जैसे देशभक्ति गीत पर लोग ने जमकर तालियां बजाते हुए देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों के नामों का जयकारा लगाने से अपने आप को नहीं रोक सके। परिसर में उपस्थित लोग इस नन्हीं बेटी को देखने व बेटी के नाम की जानकारी लेने के लिए व्याकुल दिख रहे हैं थे , हर जगह नन्ही परी द्वारा गाए गये राष्ट्रीय गीत की चर्चा व गूंज सुनाई दे रही थी।

जहां से शिक्षा की गंगा बहती है वहां दिखा ज्ञान का अभाव

संझौली(रोहतास)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार तिरंगा फहराने के समय सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनना जरूरी बताया गया है। लेकिन जहां से शिक्षा की गंगा बहती है वहीं पर ज्ञान का अभाव दिखा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणू कुमारी बिना मास्क पहने ही बीआरसी परिसर में तिरंगा फहराते देखी गयी । हालांकि , कई शिक्षकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मैडम को तिरंगा फहराने के समय मास्क पहनने के लिए सलाह दी गई । लेकिन मैडम ने मास्क पहनना उचित नहीं समझा और कोविड-19 से सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए तिरंगा फहरा गया। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई लोग मास्क पहनकर मैडम के साथ तिरंगा फहराने के लिए शामिल हुए थे । भला ऐसे में कैसे अनुमान लगाया जा सकता है कि ज्ञान की गंगा बहाने वाले लोग विश्व में फैले कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करते होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network