रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 नवम्बर 2021 : सासाराम। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिले के कोचस एवं डिहरी प्रखंड में होने वाले आठवें चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों प्रखंडों में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मियों को डीएम ने ब्रीफ कर दिया है तथा अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले के कोचस एवं डिहरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्रमशः 14 व 13 पंचायतों के लिए आगामी 24 नवंबर को मतदान होना है तथा मतों की गिनती 26 नवंबर को की जाएगी। मतदान को लेकर कोचस प्रखंड में 185 एवं डिहरी प्रखंड में 197 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा दोनों प्रखंड क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जहां पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। ठंड के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से प्रयाप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जहां 7:00 बजे पूर्वाहन से मतदान हर हाल में प्रारंभ कर 5:00 बजे अपराहन तक लाइन में खड़े सभी मतदाताओं को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी अपने संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका एवं कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी व पीसीसीपी वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network