उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जुलाई 2022 : डेहरी आन सोन । बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो के परेड ग्राउंड स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक एम आर नायक ने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई साथ ही उनका हौसला अफजाई भी किया। इससे पूर्व पासिंग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से पूरा पुलिस केंद्र गूंज उठा था परेड के दौरान सिपाहियों ने राष्ट्रध्वज व पुलिस के झंडे को सलामी दी। इस परेड में बेगु सराय 19 की 233 एवं सासाराम महिला बटालियन के 14 महिला सिपाहीयों में कुल 247 प्रशिक्षु शामिल हुए। उन सभी को 216 दिनों तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो प्रशिक्षण केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षण सिपाहियों को पीटी, पीपीटी, यूएसी, बाधाएं, वेपन, फील्ड क्राफ्ट, दंगा निरोधी ड्रिल, दंगा नियंत्रण, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं मस्केटरी, योगा का प्रशिक्षण दिया गया तथा अंत विषय में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, लघु अधिनियम, बिहार पुलिस हस्तक नियम, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य, यातायात प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारी दी गई प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं, परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर, प्रशिक्षण देने वाले अनुदेशकों को आईजी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया।

आईजी एम आर नायक ने प्रशिक्षुओं सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि पारण परेड किसी सिपाही का अंतिम प्रशिक्षण नहीं होता है। यह तो जवान के लिए बस एक शुरुआत है। वह जब तक सेवा में रहेंगे हमेशा हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां ट्रेनिंग ले चुके सिपाही अब बिहार पुलिस में अपनी सेवा की शुरुआत कर रहे हैं। आप जिस भूमिका में है उसका दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। डिसिप्लिन में रहना और आचरण सही रखना सबसे जरूरी है। आज आप सिपाही है कल प्रमोशन होगा तो एएसआई फिर एसआई और कुछ तो इंस्पेक्टर भी बनेंगे लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप डिसिप्लिन में होंगे और आपका आचरण सही होगा।

वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने आए हुए सभी वाहिनी के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित महिला प्रशिक्षुओं के परिजन का दीक्षांत परेड में स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि वाहिनी ने करीब 216 दिनों तक प्रशिक्षण में 247 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन महिला प्रशिक्षुओं में 10 प्रशिक्षु स्नातकोत्तर एवं 146 स्नातक हैं। जिनमें से 2 प्रशिक्षु का चयन बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर हो चुका है। मैं उन्हें बधाई देती हूं। दूसरा 216 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ की पढ़ाई के साथ-साथ वाहय विषयों सहीत अन्य प्रशिक्षण दिया गया। जहां कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर 247 महिला प्रशिक्षु एक सक्षम अनुशासित सिपाही के रूप में बिहार पुलिस में अपनी सेवाएं देने जा रही है जहां पूरी लगन मेहनत और सत्य निष्ठा से पुलिस विभाग में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगी। महिला सिपाही एवं उनके परिजनों को विशेष रूप से बधाई देती हूं जिन्होंने अपनी बेटियों को शिक्षा दी साथ ही मौका दिया कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

मौके पर डीआईजी क्षत्रनील सिंह, एसपी आशीष भारती, एएसपी नवजोत सिमी, एसडीएम समीर सौरभ, डीएसपी जयप्रकाश चौधरी, डीएसपी निर्मला कुमारी, डीएसपी रिशू कृष्णा, डीएसपी नजीब अनवर, डीएसपी आशुतोष कुमार, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार यादव, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, मंत्री रविरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, अंकेक्षक अशलम अंसारी सहीत अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network