आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2022 : नोखा। प्रखंड के चनकी पंचायत में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत चनकी पंचायत में सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है ग्राम पंचायत चनकी में ठोस और तरल अपशिष्ठ प्रबंधन कर्यक्रम के तहत मुखिया श्रीमती शीला देवी की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेन्द्र पासवान द्वारा उद्घाटन किया गया ,कार्यक्रम की संचालन प्रखंड समन्वयक द्वारा की गई । चनकी पंचायत के सभी वार्ड में सफाई मजदूरों ने गली गली में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य शुरू किया इस कार्य के शुरू होने से गांव के कस्बे मोहल्ले शहरों जैसे दिखाई देने लगे हैं इस पहल का आसार गांव में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है सफाई मजदूरों द्वारा डोर टू डोर सीटी बजाकर लोग अपने अपने कूड़ा बाहर देने के लिए आ रहे हैं जिससे स्वच्छता को काफी बल मिला है इस मुहिम को अमलिजमा पहनाने में जुटे मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सह हथिनी पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह लगातार सफाई मजदूरों के साथ हौसला बढ़ाने में जुटे हुए हैं उनके प्रयास से इस योजना के सपने का सफल होने का संभावना काफी बढ़ गया है अन्य पंचायतों की उपेक्षा चनकी पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान काफी कारगर होता दिख रहा है जनता भी खुलकर इस कार्य में सहयोग कर रही है कूल 14 ठेला और एक ई रिक्शा तथा 23 सफाई मजदूर मिलकर इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं जिसके चलते अबे गांव के नली गली में गंदगी कूड़ा करकट कहीं नहीं दिख रहा जिससे ग्रामीण जनता जनता काफी खुश नजर आ रही है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विवेक सिंह ,बबलू गुप्ता ,राकेश कुमार ,पपू पासवान ,मुखिया चितरंजन तिवारी ,दीनानाथ सिंह एवम स्वच्छता प्रवेक्षक संजय आज़ाद, रिकेन्द्र ,अमित कुमार प्रफुल गिरी ,हरिवंश, भानु पटेल सिंह , एवम चयनित सभी सफाई कर्मी ,वार्ड सदस्य , एवम ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network