Mumbai: Shiv Sena leader Eknath Shinde being administered the oath as Maharashtra Chief Minister by Governor Bhagat Singh Koshyari, at Raj Bhavan in Mumbai, Thursday, June 30, 2022. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI06_30_2022_000304B)

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जुलाई 2022 : मुंबई : महाराष्ट्र में एक दिन पुरानी शिवसेना-भाजपा सरकार 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि, भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस पद के लिए चुनाव 3 जुलाई को होगा, जब सदन का विशेष दो दिवसीय सत्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि तीन जुलाई को ही दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है जो कि राज्य में सरकार गठित करने के लिए एक आरामदायक बहुमत है। उन्होंने बताया कि अभी जो विधायक बाहर हैं वह सभी कल मुंबई आ जाएंगे। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने सभी विधायकों को कल मुंबई आने के लिए कहा है।

कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था। विधानभवन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र पहले 2 और 3 जुलाई को आयोजित होना था लेकिन अब यह 3-4 जुलाई को होगा।

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग की है। शिवसेना के व्हीप प्रमुख सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 अन्य विधायकों के सदन से निलंबन करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। हालांकि शिंदे सरकार के लिए राहत की बात यह है कि कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इंकार करते हुए 11 जुलाई की तारीख दे दी है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network