आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2022 : मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सासंद संजय राउत 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे। रविवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था। संजय राउत को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल टेस्ट कराया गया। मुबंई की एक विशेष अदालत पीएमएलए में ईडी ने 8 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 4 अगस्त तक कस्टडी दी है। बता दें कि ईडी ने संजय को रविवार शाम को पहले हिरासत में लिया था उसके बाद उन्होंने अरेस्ट कर लिया। संजय राउत की गिरफ्तारी के बारे में भाई सुनील राउत ने जानकारी दी थी।

परिजनों से मिले उद्धव ठाकरे

वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिजनों से मुलाकात करने के लिए उनके घर पर पहुंचे। बता दें कि ईडी के सवालों के सही जवाब नहीं मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा- राउट दोषी हैं

ED द्वारा संजय राउत को गिरफ़्तार किए जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा- वह पूरे तरह से दोषी हैं। यह जांच लंबे समय से चल रही है और कई बार कार्रवाई और पूछताछ हुई है। जब भी कोई जांच एजेंसी किसी को हिरासत में लेती है तो कुछ न कुछ होता है।

महाराष्ट्र में शिवसैनिकों का हंगामा

संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र के कई जिलों में शिवसैनिकों ने हंगामा किया है। जानकारी के अनुसार, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, नागपुर और जलगांव में शिवसेना के कार्यकर्ता गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक बुलाई है।   

राज्यसभा में हंगामा

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना ने राज्यसभा में भी हंगामा किया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवसेना का समर्थन किया है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में शिवसैनिकों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

रविवार सुबह पहुंची थी ईडी की टीम

ईडी की टीम रविवार सुबह संजय राउत के घर पर रेड करने पहुंची थी। उनके घर की तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था। पूर्व में ईडी राउत को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर चुकी है जबकि दो बार समन के लिए बुला चुकी है। बता दें कि उनके साथ टीम ने करीब 9 घंटे की पूछताछ की थी। ईडी की टीम को उनके घर से करीब 11 लाख रुपए कैश मिले थे। 

भगवा गमझा लहराते हुए ED ऑफिस पहुंचे थे

ईडी की हिरासत में घर से निकले संजय राउत भगवा गमछा लहराते हुए निकले थे। जगह-जगह कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे थे। उन्होंने कहा था कि ये कार्रवाई बदले के आधार पर हो रही है। उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है। 

क्या है मामला

दरअसल, पात्रा चॉल घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ हो रही है। ये टॉल मुंबई के गोरेगांव में बनी है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) की जमीन है। इसमें 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। आरोप है कि इस घोटाले से जुड़े बिल्डर प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा के एकाउंट में 55 लाख रुपए ट्रासफर किए गए थे। ED की टीम इसी बात की जांच कर रही है कि ये पैसे क्यों भेजे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network