मंत्री ने डुमरांव के कृषि कॉलेज से कृषि अभियंत्रण एवं जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के प्रथम सत्र का किया उद्घाटन

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 फरवरी 2022 : डुमरांव । हमारा देश कृषि प्रधान है। जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है ऐसे में उत्पादन को बढ़ावा देना जरूरी है। यह तभी संभव है जब लोगों में कृषि की बेहतर समझ हो। कृषि की पढ़ाई करनेवाले छात्र और कृषि वैज्ञानिकों का इसमे बहुत बड़ा योगदान होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसे दिशा में डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज को भी विश्वविद्यालय दर्जा देने के प्रति सरकार संकल्पित है। यह बात कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कही। वह गुरुवार को डुमरांव के वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा भोजपुर तथा कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सबौर के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर विजय कुमार, विशेष सचिव, कृषि विभाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार, माननीय कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक गण, अधिष्ठाता गण, कुलसचिव, सभी महाविद्यालय के प्राचार्य गण, सभी महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं समस्त विश्वविद्यालय कर्मीगढ़ आभासी मोड में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर की स्थापना के उपरांत कृषि के विभिन्न संस्थाओं में से कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय एवं कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की आवश्यकता महसूस की गई।माननीय कृषि मंत्री एवं सचिव, कृषि विभाग, बिहार सरकार के प्रयास व मार्गदर्शन में कृषि विभाग बिहार सरकार के संकल्प पत्र दिनांक 25 अगस्त 2021 को महाविद्यालय की स्थापना की गई।

संप्रति शैशव काल में इस महाविद्यालय का शैक्षणिक कार्य वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमराव के प्रांगण में इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। इस महाविद्यालय में छात्रों का नामांकन बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वरीयता के आधार पर 30 छात्रों का चयन के उपरांत नामांकन किया गया है। शैक्षणिक कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के छह विभिन्न विभागों में शिक्षकों के पद एवं सहायक कर्मचारियों के पद बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनकी नियुक्ति का प्रक्रिया प्रगतिशील है कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा, भोजपुर के प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र कुमार सिंह जी एवं नोडल पदाधिकारी डॉ मोहम्मद रियाज अहमद है। माननीय कुलपति एवं माननीय मंत्री जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं ज्ञानवर्धक की कामना करते हुए अभिभाषण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network